AMIT LEKH

Post: सागवान के हरे पेड़ काटने पर सुगौली थाना ने नही दर्ज किया प्राथमिकी

सागवान के हरे पेड़ काटने पर सुगौली थाना ने नही दर्ज किया प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के भटहां कचहरी टोला में आपसी भाई चारे में पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद में मारपीट, हरे सागवान का पेड़ कटाई व पिडित के घर में ताला लगाने का मामला प्रकाश में आया है

पुलिस प्रशासन नही दिलाई न्याय तो करेगे आत्मदाह, पिड़ित

न्यूज़ डेस्क, प्रभारी जिला ब्यूरो

–  अमिट लेख
सुगौली, (पूर्वी चंपारण)। थाना क्षेत्र के भटहां कचहरी टोला में आपसी भाई चारे में पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद में मारपीट, हरे सागवान का पेड़ कटाई व पिडित के घर में ताला लगाने का मामला प्रकाश में आया है।

सभी फोटो : दिवाकर, अमिट लेख

पिड़ित भगवान यादव का कहना है कि पटीदारो द्वारा हरा पेड़ कटाई कर मारपीट किया गया व रूपया के बल पर झुठा मुकदमा कर सुगौली थाना द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया एवंम पुस्तैनी घर में ताला लगा दिया गया। जिसका आवेदन पिड़ित भगवान यादव के पुत्र राजू कुमार ने सुगौली थाना,पुलिस अधिक्षक,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुख्यमंत्री जनता दरबार तक दिया गया लेकिन कही से न्याय नही मिला। आवेदन में उन्होने बताया है कि आरोपी अभिषेक यादव उर्फ गुड्डू यादव, राहुल कुमार, दिलीप यादव मनोज यादव, प्रयाग यादव, रामबली यादव, बच्चू यादव द्वारा 6 फरवरी 2023 को पेड़ काट कर गिरा दिया गया। आवेदन देने पर वन विभाग की टीम भी कोई ठोस कदम नही उठाया है। पिड़ित भगवान यादव के पुत्र बीरेन्द्र यादव व राजू यादव ने कहा कि प्रशासन न्याय नही दिलायेगी तो हम लोग संयूक्त रूप से आत्मदाह करेगे और इसका जिम्मेवार पुलिस प्रशासन होगा।

Recent Post