AMIT LEKH

Post: श्रद्धा पूर्वक मनाई गई, श्री कृष्ण भगवान की छठी

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई, श्री कृष्ण भगवान की छठी

जिला के चकिया शहर के रेलवे स्टेशन निकट स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर एवं गणिनात गोविंद जी महाराज पूजा समिति के तत्वाधान में मंदिर परिसर में श्री कृष्ण भगवान की छठी श्रद्धा पूर्वक माहौल में मनाई गई

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया शहर के रेलवे स्टेशन निकट स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर एवं गणिनात गोविंद जी महाराज पूजा समिति के तत्वाधान में मंदिर परिसर में श्री कृष्ण भगवान की छठी श्रद्धा पूर्वक माहौल में मनाई गई। मौके से आये हनुमान अराधना मंडली के कलाकार द्वारा भक्ति भजन के अतिरिक्त कृष्ण लीला के माध्यम से श्री कृष्ण भगवान की जीवनी का चित्रण किया, जिसे देखने के लिए श्रोताओ व दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वहीं मंडली के पुरुष व्यास व महिला व्यास के द्वारा प्रस्तुत सोहर गीत” मथुरा में कृष्ण जी जन्मले हे। गोखुला में बधाई बजे है ” तथा “ललना हे नंदा घरे लेलन अवतार। महलिया मे होखे सोहर हे”। गाया तो मौजूद श्रोता कृष्ण भक्ति भाव से ओतप्रोत हो गये। वहीं एक से एक बढ़कर प्रस्तुति के कारण श्रोता व दर्शक जमे रहे। इस अवसर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने महा प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को लेकर विगत कई दिनों से तैयारी चल रही थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम प्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश चौधरी, नरेश गुप्ता, गगनदेव जायसवाल, नागेंद्र प्रसाद, कपिंदर यादव, रामवृक्ष प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, मनोज श्रीवास्तव, सुकेश प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, राजेश शर्मा, रामप्रवेश यादव, मोहन भार्गव, दीपक कुमार, प्रभात कुमार जायसवाल, चुन्नू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, उमाशंकर प्रसाद, अमित कुमार, पप्पू गुप्ता सहित अन्य की अहम भूमिका रही।

Recent Post