AMIT LEKH

Post: जन सुराज अभियान को धरातल पर उतारने में जुटे ई. संजय कुमार सिंह

जन सुराज अभियान को धरातल पर उतारने में जुटे ई. संजय कुमार सिंह

देवापुर संगम घाट पर लगेगा कावरियो के लिय कैम्प

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख

मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के पताही देवापुर संगम घाट पर कांवरियों की सेवा के लिए लगेगा जन सुराज का कैंप। साथ ही पताही प्रखंड के सभी पीके यूथ क्लब के क्लब अध्यक्ष तथा युवा समाजसेवी विवेक कुमार द्विवेदी (जनसुराज) के द्वारा देवपुर संगम घाट पर कांवरियों की सेवा के लिए सभी प्रकार का इंतजाम किया जाएगा। पताही-बागमती एवं लालबकेया नदी के संगम घाट देवापुर में अंनत चतुर्दशी पर लगने वाले डाक बम मेला में जलबोझी करने आने वाले डाक बम एवं साधारण कांवरियों की सुविधा को चिरैया विधानसभा के समाजसेवी सुबाष सिह द्वारा कैम्प खोला जायेगा।  जहां डाक बम एवं कांवरियों के लिये मुक्त भंडारा का आयोजन होगा। भंडारा में डाक बम के ई संजय कुमार सिह द्वारा कई तरह की सुविधा दिया जायेगा। डाक बम मेला में भंडारा को डाक बम एवं कां साधारण कांवरिया के लिए भी व्यवस्था किया गया है।

Recent Post