AMIT LEKH

Post: तुरकौलिया अंचलाधिकारी ने हटाया अतिक्रमण

तुरकौलिया अंचलाधिकारी ने हटाया अतिक्रमण

तुरकौलिया जयसिंहपुर बहरूपिया में सड़क के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। तुरकौलिया जयसिंहपुर बहरूपिया में सड़क के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। गैरमजरूआ सड़क के जमीन को कुछ लोगों ने कब्जा करके मकान बना लिया था।

सभी फोटो : दिवाकर, अमिट लेख

जिसे खाली करा दिया गया है। सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि रामएकबाल सिंह ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर कराया था। जहां उसने बताया था कि उसके घर के पास सड़क के जमीन को सुनिता कुंअर, देवलाल महतो व नंदलाल महतो, नरेश महतो, नागीना महतो, वृंदा महतो, रामदेव महतो ने अतिक्रमण कर मकान बना लिया है। जिससे रास्ता अवरूद्ध हो गया है। घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उक्त लोग जमीन को खाली करना नही चाहते हैं। इसी मामले में उच्च न्यायालय ने अतिक्रमणकारियों के चुंगल से अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया है। जिसके आलोक में उक्त सड़क के जमीन को खाली करा दिया गया है। इसके लिए पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी।

Recent Post