पूर्वी चम्पारण जिला के तुरकौलिया श्रीराजाराम उच्च माध्यमिक विद्यालय तुरकौलिया में अज्ञात चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के तुरकौलिया श्रीराजाराम उच्च माध्यमिक विद्यालय तुरकौलिया में अज्ञात चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया है। घटना रविवार रात्रि की है। विद्यालय एचएम इरशाद अहमद ने बताया कि करीब रात्रि 11बजे 10-12 युवक चहारदीवारी कूद कर स्कूल के भीतर घुसे थे। चोर युवक स्कूल के अंदर जैसे घुसे वैसे ही रात्रि प्रहरी अजय पासवान अपने रूम का दरवाज खोलते हुए बाहर निकलकर टार्च दिखाने लगा। रात्रि प्रहरी को जगे देखखर सभी युवक गाली देते हुए बाउंड्री कूदकर भाग निकले। एचएम श्री अहमद ने यह भी बताया कि पूर्व में भी स्कूल में चोरी हो चुकी है। वही लोगों का मानना है कि बाउंड्री ऊंची नही होने से चोर स्कूल के भीतर घुस जाते हैं। स्कूल चहारदीवारी को ऊंचा कराने पर चोरी की घटना पर विराम लग सकता है। एचएम ने बताया कि घटना को लेकर थाना पर आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है।