AMIT LEKH

Post: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पिता की मौत, पुत्र घायल

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पिता की मौत, पुत्र घायल

मोतिहारी ढ़ाका राष्ट्रीय राज्य मार्ग में सेमरा बाध के निकट तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता व पुत्र को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पिता की मौत मौके पर हो गई वही पुत्र बुरी तरह से घायल हो गया

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। मोतिहारी ढ़ाका राष्ट्रीय राज्य मार्ग में सेमरा बाध के निकट तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता व पुत्र को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पिता की मौत मौके पर हो गई वही पुत्र बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा और प्रशासन से मुआवजे की मांग की। जानकारी के मुताबिक छौड़ादानो थाना क्षेत्र के झिटकहिया पंचायत के बरवा गांव के रहने वाले मजदूर पुनीत पंडित अपने पुत्र अजित कुमार के साथ काम की तलाश में मोतिहारी आ रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बस ने पिता-पुत्र को रौंद दिया। पुनीत पंडित की मौके पर ही मौत हो गई और पुत्र को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मुफ्फसिल थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने जाम हटाया। मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इस घटना के बाद आरोपी बस ड्राइवर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस इस हादसे की वजह से तलाश रही है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अन्यपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल भेज दिया है।

नोट : प्रस्तुत बस की तस्वीर फाइल फोटो है 

Recent Post