पूर्वी चम्पारण जिला जीविका कैडर संघ का जिला स्तरीय बैठक सोमवार को नरसिंह बाबा मंदिर परिसर मे सम्पन हुआ
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला जीविका कैडर संघ का जिला स्तरीय बैठक सोमवार को नरसिंह बाबा मंदिर परिसर मे सम्पन हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने किया। वही मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह और संघ के संरक्षक पूर्व विधायक प्रो.अच्युतानन्द सिंह,सुनील जायसवाल व रूपक सिंह सम्मलित हुए। बैठक में आगामी 2 अक्टूबर को निकलने वाली अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया।बैठक के बाद जानकारी देते रजनीश सिंह ने बताया कि यात्रा की शुरूआत भितिहरवा गांधी आश्रम से होगा।जिसमे पूर्वी चंपारण समेत प्रदेश के अन्य जिलों सात जिलों की जीविका दीदीयां व जीविका कर्मी शिरकत करेगे।साथ ही यात्रा के दौरान सभी जिलों में जनसभा का भी आयोजन किया जायेगा। अधिकार यात्रा को सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। उन्होने बताया कि यात्रा दस सूत्री मांग के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह मांग पत्र अधिकार यात्रा के समापन पर पटना में राज्यपाल को सौंपा जायगा। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंड से कैडरों के साथ जिला कोषाध्यक्ष सह सीएफ आर.के. विनोद, रिंकू देवी, सुनील जायसवाल, सरस्वती देवी, राकेश दानिश कलाम, मनोज कुमार नंदकिशोर, रमेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।