बाल कृष्ण प्रतियोगिता में छोटे छोटे बच्चों का मानसिक विकास हेतु भी ऐसे कार्यक्रम की प्रस्तुति होती रहती है
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। संस्कार भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम श्री कृष्ण बाल रूप सज्जा नृत्य एवम संगीत प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह रामकुमार सिंह , डा. कांति सिंह अरुण कुमार अनिल सिंह, साधना श्रीवास्तव राजेश कुमार संजय नाथ पाल एवम डा. नथुनी पाण्डेय के कर कमलों से प्रारंभ हुआ। समाज में बौद्धिकता एवम शिष्टाचार,आचार व्यवहार रहन-सहन का विकास संस्कार भारती पूर्ण रूप से जागृत करता है। बाल कृष्ण प्रतियोगिता में छोटे छोटे बच्चों का मानसिक विकास हेतु भी ऐसे कार्यक्रम की प्रस्तुति होती रहती है। अशोक मानव, पुष्पेंद्र सिंह , आशीष,राजू, आरती, सरफराज इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में लाडली राय एवम मंजरी मणि त्रिपाठी एवम अंबुज कुमार थे। मंच संचालन वंदनी श्रीवास्तव, अनिल सिंह युगल नृत्य के लिए दीपतारा श्रीवास्तव और राका श्रीवास्तव को पुरस्कृत किया गया। वहीँ, अशोक मानव, पुष्पेंद्र सिंह, आशीष, राजू, आरती, सरफराज, मुकुंद नंदन, शेफाली श्रीवास्तव, संकल्प, बमबम, सुजीत श्रीवास्तव, राजू, प्रकाश ओझा, प्रदीप रंजन, डब्लू कुमार, जितेंद्र प्रसाद, सुधीर शर्मा, साहेब लाल यादव, पंकज भट्ट, सुमन कुमार, शमशाद प्रेम, संजय सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।