AMIT LEKH

Post: 50 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर धराया

50 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर धराया

एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी शैलेशपुर ने नाका के दौरान 50 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। भारत नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी शैलेशपुर ने नाका के दौरान 50 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

फोटो : मिथिलेश कुमार झा, अमिट लेख

जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि स्तम्भ संख्या 205 के रास्ते भारी मात्रा में नेपाल से गंजा लाया जाने वाला है । सूचना की पुष्टि होने के उपरांत एक विशिष्ट नाका दल का गठन किया गया । उ. नि. सरस्वती कुमार के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी अजय सैनी तथा अन्य 04 का नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए एवं निर्धारित क्षेत्र में तैनात होकर सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगे । कुछ समय के उपरांत नाका दल द्वारा देखा गया कि कुछ व्यक्ति सर पर बोरी लिए नेपाल प्रभाग से भारत की तरफ आ रहे हैं। नाका दल के द्वारा उन्हें ललकारा गया। फलस्वरूप सभी व्यक्ति सामान छोड़कर नेपाल की तरफ भागने की कोशिश करने लगे। नाका दल द्वारा उनका पीछा किया गया तथा इस क्रम में एक व्यक्ति नाका दल द्वारा पकड़ा गया । इसके उपरांत हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की गई । पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश कुमार पिता-पप्पू पासवान, ग्राम-भीमनगर वार्ड न. 14, पो+ थाना-भीमनगर, सुपौल, बिहार बताया। साथ ही इन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा लाया गया समान गंजा है। जो वह नेपाल से लेकर आ रहे हैं तथा उसके अन्य सहयोगी मिथिलेश कुमार, उमेश मण्डल, चन्दन यादव तथा अभिनंदन यादव नेपाल भाग गए । इसके उपरांत इलाके कि छानबीन कि गयी इस क्रम में नाका दल को अलग अलग बोरियों में गंजा जैसा दिखने वाला मादक पदार्थ प्राप्त हुआ। जिसकी पुष्टि श्वान क्यूटी के द्वारा गंजा के रूप में की गई । प्राप्त गंजा का वजन इलैक्ट्रिक तराजू से करने पर कुल वजन 50 किलोग्राम हुआ । तत्पश्चात नाका दल द्वारा हिरासत में लिए गए व्यक्ति तथा बरामद 50 किलोग्राम गाँजा को अपने कब्जे मे कर जब्ती कि कार्यवाही कि गई | जब्त किए गए गाँजा व तस्कर को ओ. पी. भीमनगर (बिहार पुलिस), सुपौल बिहार के सुपुर्द कर दिया गया।

Recent Post