AMIT LEKH

Post: निजी फाइनेंस बैंक कर्मी से 70390 रुपए झपट्टा मारकर फरार हुए अपराधी

निजी फाइनेंस बैंक कर्मी से 70390 रुपए झपट्टा मारकर फरार हुए अपराधी

रसूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

न्यूज़ डेस्क, प्रमंडलीय ब्यूरो

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा/सारण। रसूलपुर थाना क्षेत्र में मेदू छपरा के समीप एक निजी फाइनेंस बैंक कर्मी से नकदी वसूली कर जमा कराने जाने के क्रम में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने रुपए रखा बैग को झपट्टा मार लिया। बताया गया है कि लगभग 70 हजार 390 रुपए बैग में रखे थे, जिसे लेकर अज्ञात अपराधी झपट्टा मारकर फरार हो गए। बताते हैं कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से निजी फाइनेंस कर्मी राजा कुमार रुपए की वसूली कर उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के सिवान जिले के दारौंदा ब्रांच में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान वह मेदू छपरा गांव के समीप सोमवार को छिनतई का शिकार हो गया। इस संबंध में निजी फाइनेंस बैंक कर्मी राजा कुमार ने दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध रसूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले का शीघ्र उद्भेदन का दावा किया है। मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

Comments are closed.

Recent Post