जिला राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार नगर भवन में किया गया
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। जिला राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार नगर भवन में किया गया।जिसकी अध्यक्षता राजद अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष शाहिद अख्तर साहब ने किया,जबकि मंच संचालन लालबाबू खान ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ अनवर आलम ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि चंपारण का नाम हिंदुस्तान के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाता है,ऐसे में यहां के राजद कार्यकर्ता गंगा जमुनी तहजीब की रक्षा के लिए संगठन को धारदार और मजबूत बनाये और 2024 के चुनाव में मिलकर गरीब,किसान और दलित शोषित विरोधी भाजपा सरकार को हटाये।राजद पार्टी हमेशा अल्पसंख्यकों की हमेशा हिमायती रही है।अंबानी और अदानी जैसे पूँजीपतियो की गोद बैठी यह सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है। इस अवसर पर बिहार के कानून मंत्री डॉ शमीम अहमद ने कहा कि अल्पसंख्यको व सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू यादव को सीबीआई व ईडी के माध्यम से प्रताड़ित किया जा रहा है 2019 लोकसभा में 34 परसेंट वोट बीजेपी को मिली जबकि विरोध में 76% पड़ा देश में भाजपा की बी टीम घूम रही है जिससे हमे सावधान रहना है। वही राजद जिला अध्यक्ष विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि हम लोग को आपसी प्रेम भाईचारा बनाकर रखे और राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर एवं जयप्रकाश नारायण के बताए रास्ते पर चलते हुए देश से नफरत की राजनीति को समाप्त करे। उन्होने मोतिहारी के भाजपा सांसद कोई काम नहीं करने का आरोप लगाते कहा कि भाजपा सबसे झूठा पार्टी है। मौके पर पूर्व विधायक अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र राम, पूर्व विधायक डॉ राजेश कुशवाहा मेयर प्रीति कुमारी, मदरसा बोर्ड के सदस्य रियाजुल अंसारी, राजद नेता रामबाबू यादव, सुरेश सहनी, बच्चा यादव, मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, असरार आलम साहब, हातिम खान, बदरुल हक, मोइन अख्तर, नूर आलम खान, मोहम्मद रियाजउल्लाह, जफर रशीदी, मुमताज अहमद, पप्पू सोनी, मुमताज कादरी, सद्दाम हुसैन, एजाज अहमद, राजदेव यादव, मुनीलाल यादव, इनामुल हक सहित अन्य राजद नेता उपस्थित थे।