AMIT LEKH

Post: राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में एसडीएम ने दिया कर्मियों को निर्देश

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में एसडीएम ने दिया कर्मियों को निर्देश

जितेन्द्र कुमार

त्रिवेणीगंज(सुपौल)। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन की अध्यक्षता में मंगलवार को अनुमंडल सभागार में हुई। बैठक में आईसीडीएस स्वास्थ, शिक्षा ,कृषि मनरेगा एवं अन्य विभाग से संबंधित पदाधिकारी एवं महिला सुपरवाइजर मौजूद रहे। बताया कि एनीमिया से प्रभावित है इसलिए एनीमिया पीड़ितों की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाने एवं पोषण रैली के आयोजन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने पोषण रैली में आशा एवं जीविका दीदियों को भी निश्चित रूप से शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषण वाटिका के लिए चिन्हित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने किचन गार्डन की स्थापना करने के लिए भी आवश्यक सुझाव दिये। बैठक में स्वच्छता हेतु जागरूकता बैठक व पोषण संबंधी संदेशों को व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के के संदर्भ में विशेष चर्चा हुई एसडीएम ने सीडीपीओ को निर्देशित किया की आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के अभिभावक के साथ बैठक करें तथा खेल खेल में बच्चों को सीखने हेतु स्थानीय स्तर पर खिलौने का निर्माण कराने की दिशा में पहल करें।

साथ ही स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौष्टिक खाद्यान्न जैसे सत्तू, बाजरा,गुड़,रागी इत्यादि के उपयोग के लिए प्रदर्शनी लगाने के लिए निर्देशित किया एसएएम बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केंद्रों में उपचार के लिए भेजने के संबंध में आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य रूप दे। मौके पर प्रखंड प्रमुख काजल देवी,छातापुर प्रखंड प्रमुख आशिया देवी,सीडीपीओ पूजा कुमारी, बीईओ पूनम कुमारी, बीएओ अरविंद कुमार स्वास्थ्य प्रबन्धक एस अदीब अहमद,कनीय अभियंता पीएचडी पशुपति कुमार, एमओ शुभम कुमार,सांख्यिकी पदाधिकारी सच्चिनांद पंत समेत महिला पर्यवेक्षिका प्रगति आनन्द, सुचित्रा कुमारी,गीता कुमारी,रूपा कुमारी,ब्यूटी कुमारी एवं छातापुर की महिला पर्यवेक्षिका तथा बीईओ उपस्थित रहे।

Recent Post