जिले के किसी निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार
सदर अस्पताल सुपौल में किया गया पोस्टमार्टम
जितेन्द्र कुमार
सुपौल, (अमिट लेख )। जिले के जदिया थाना इलाके के एक गुड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 9 में अज्ञात अपराधियों द्वारा 35 वर्षीय एक युवक को गोली मारी गई थी। जिस युवक की मंगलवार की रात इलाज के दौरान एक निजी क्लिनिक में हो गई। वहीं त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक 33 वर्षीय प्रवेश कुमार गुड़िया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 निवासी बुद्धूमल यादव का पुत्र है। मृतक के बड़े भाई विजेंद्र कुमार ने बताया की हम तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई प्रवेश कुमार था। जो त्रिवेणीगंज ब्लॉक में एक हल्का कर्मचारी के यहां आराम कर सहयोगी के रूप में काम करता था। जिसे, बीते 11 नवंबर 2023 के रात करीब 8:40 पर उस वक्त अज्ञात तीन बदमाशों द्वारा गोली मार दी गई थी। जब, वह, हर रोज की तरह त्रिवेणीगंज ब्लॉक से वापस अपने घर लौट रहा था। उन्होंने कहा कि उसके घर के समीप ही 150 मीटर दूरी पर एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा प्रवेश कुमार को सिर में गोली मार दी गई थी। उस वक्त उसे जख्मी अवस्था में परिजनों द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचाने पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर दीपक कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक की नाजुक स्थिति के मद्देनजर हायर सेंटर रेफर कर दिया था। परिजनों ने प्रवेश को दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा था। 12 नवंबर को ऑपरेशन के बाद फिर से एक गोली भी निकाली गई। चिकित्सक के अनुसार बताया गया धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। मगर मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। अब उसके परिजनों ने पुलिस प्रशासन से अज्ञात अपराधियों को ढूंढ निकालने की मांग की है। इधर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया बीते 11 नवंबर की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारी गई थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस हर बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।