नगरवासियों से होल्डिंग टैक्स को जमा कराने सहित कर के नाते स्रोतों पर चर्चा की गई
हमारे प्रतिनिधि
-अमिट लेख
छपरा (प्रो.ए.के.सिंह सेंगर)। जिले के नगर पंचायत एकमा बाजार कार्यालय के सभागार में सशक्त स्थाई समिति की बैठक मुख्य पार्षद श्वेता रानी की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में कर (टैंक्स) के संभावित विभिन्न स्रोतों को चिन्हित करते हुए कर संग्रहण को बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं कर मांग और वसूली के बीच के अंतर को कर वसूली को बढ़ाकर पूरा करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। नगरवासियों से होल्डिंग टैक्स को जमा कराने सहित कर के नाते स्रोतों पर चर्चा की गई। इस दौरान नये स्रोतों को चिन्हित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें मनोरंजन कर, मोबाइल टावर, विवाह भवन, विज्ञापन कर, भवन नक्शा व जुर्माने की शुल्क आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। मूल रूप से यह बैठक मुख्यत: कर संग्रहण पर रही। साथ ही मुख्य पार्षद की अनुमति से जल जीवन और हरियाली के मद्देनजर ग्लोबल वार्मिंग को ध्यान में रखते हुए पौधा रोपण और सामाजिक वानिकी पर भी चर्चा की गई। बैठक में लिए गए निर्णयों को आम सभा में रखने और अनुमोदन लेने की बात कही गई। बताया गया कि कार्यपालक पदाधिकारी के पटना में आहूत बैठक में होने के कारण टैक्स दारोगा कमल राय ने टैक्स से संबंधित सवालों का प्रति उत्तर दिया। बैठक में मुख्य पार्षद श्वेता रानी, उप मुख्य पार्षद राजकुमार मांझी, पार्षद सुनीता देवी, नेहा कुमारी व हनीफ साई आदि सशक्त समिति के सदस्य शामिल रहे।