AMIT LEKH

Post: आप खड़े होइए, जातिबल और बाहुबल से कैसे जितना है वो मुझ पर छोड़ दीजिए : प्रशांत किशोर

आप खड़े होइए, जातिबल और बाहुबल से कैसे जितना है वो मुझ पर छोड़ दीजिए : प्रशांत किशोर

अगर आपको विकल्प चाहिए तो अपना विकल्प बनाइए फिर देखिएगा कोई आपको नहीं रोक पाएगा

उन्होंने जनता से कहा कि आपको हमारे बारे में मालूम है, जिस दल का हाथ हमने पकड़ा वो कभी चुनाव नहीं हारा है

– अमिट लेख

छपरा/दिघवारा (ए के सिंह सेंगर/मनींद्र नाथ सिंह मुन्ना)। जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के अमनौर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि आप अपने बच्चों के लिए बेहतर बिहार बनाना चाहते हैं तो आप सब को कंधा लगाना पड़ेगा। प्रशांत किशोर के पीछे लगने से कुछ नहीं होगा। अगर आपको विकल्प चाहिए तो अपना विकल्प बनाइए फिर देखिएगा कोई आपको नहीं रोक पाएगा। आज मेरी बातों को सुनकर जनता कहती है कि ये सब बात तो ठीक है लेकिन हम गरीब आदमी हैं, राजनीति की समझ नहीं है, चुनाव कैसे जीता जाएगा?

हमारे पास चुनाव जीतने की कोई समझ नहीं है। साधन नहीं है और ना ही कोई व्यवस्था है। जातिबल और बाहुबल से कैसे निपटा जाएगा। उन्होंने जनता से कहा कि आपको हमारे बारे में मालूम है, जिस दल का हाथ हमने पकड़ा वो कभी चुनाव नहीं हारा है इस बार संकल्प लिए हैं कि किसी दल का नहीं किसी नेता का नहीं इस बार बिहार की जनता का हाथ पकड़ेंगे। आप जाति की, धनबल की, व्यवस्था की, पैसे की और संसाधन की इन सब की चिंता आप अपने भाई, अपने बेटे प्रशांत किशोर पर छोड़ दीजिए और अपने बच्चों के लिए खड़े हो जाइए।

Recent Post