AMIT LEKH

Post: बिहार आज देश का सबसे पिछड़ा राज्य है : प्रशांत किशोर

बिहार आज देश का सबसे पिछड़ा राज्य है : प्रशांत किशोर

कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कुछ काम किया होगा। लालू जी ने भी अपने राज में सामाजिक न्याय का काम किया होगा

बिहार आज देश का सबसे ज्यादा गरीब, पिछड़ा, अशिक्षित और सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाला राज्य है

– अमिट लेख

छपरा, (मनींद्र नाथ सिंह मुन्ना)। जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जो नेता आज सत्ता में हैं वह कहते है कि मैंने काम किया है। जो विपक्ष में हैं वो कहते हैं कि काम नहीं हो रहा है। लेकिन मैं आप से कहता हूँ कि मान लीजिए जो सत्ता में रहा है उसने काम किया है। अगर हम ये मान लेते हैं कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कुछ काम किया होगा। लालू जी ने भी अपने राज में सामाजिक न्याय का काम किया होगा ‘जैसा लालू जी दावा करते हैं कि उन्होंने गरीबों और वंचितों को आवाज दी है’। मान लेते हैं कि नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार ने भी कुछ विकास कर दिया है। अगर सबने काम किया है, लेकिन फिर भी बिहार की दुर्दशा के बारे में सब को पता है कि बिहार आज देश का सबसे ज्यादा गरीब, पिछड़ा, अशिक्षित और सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाला राज्य है। कोई भी आम आदमी इस बात को बता सकता है कि पिछले 40-50 सालों से बिहार जिस रास्ते पर चल रहा है उससे बिहार को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।

Recent Post