स्कूल में ज्यादा काम से पहले खुद को खुश करने की करता है पेशकश बीवी
स्कूल की महिला कर्मचारी के साथ करता है छेड़खानी
इच्छा पूरी नहीं करने पर महिला कर्मचारी का रोक रखा है सैलरी
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिम चम्पारण के बेतिया शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक शिक्षा प्रबंधन से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जिसमें एक निजी स्कूल प्रबंधक के द्वारा अपने ही स्कूल के महिला प्रबंधन कर्मचारी से सैलरी लेने के पहले कीश देने की शर्ते लगा दी है। साथ ही साथ उस स्कूल के डायरेक्टर के द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ और गलत हरकतें भी की जाती है। हालांकि सुशासन के सरकार में प्रदेश के लिए यह कोई बड़ी आश्चर्यजनक बातें नहीं है और उसमें भी शिक्षा जैसे पवित्र संस्थाओं में ऐसी हरकतें और शिकायतें अब आम होती जा रही है। हालांकि पश्चिम चम्पारण में भी कई बार ऐसा हुआ जब शिक्षा का मंदिर शर्मशार हुआ है। चाहे स्कूल हो या कोचिंग संस्थान, सभी जगहों से आए दिन ऐसी शिकायतें मिलती रहती है। कई एक बार तो लोकलज्जा के कारण मामलों को दबा भी लिया जाता है। अभी जो ताजा मामला प्रकाश में आया है जो नरकटियागंज अनुमंडल के शिकारपुर थाना के हरदिया चौक स्थित सेंट्रल स्कूल का है, जहाँ एक निजी स्कूल प्रबंधन की एक महिला कर्मचारी के द्वारा बेतिया एसपी को आवेदन देकर अपनी आप बीती बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। आवेदन में महिला ने आरोप लगाया है कि वो पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली है और उसे नरकटियागंज के हरदिया चौक स्थित सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर अफरोज अख्तर द्वारा प्रतिमाह 25000 और खर्च के लिए 10000 कुल 35000 रुपया प्रति माह देने की बात कर उसे पश्चिम चम्पारण, बिहार बुलाया गया था। जहाँ स्कूल की मैनेजमेंट से संबंधित सभी कार्यों की जिम्मेदारी भी दी गई थी। अब तक उसे स्कूल में कार्य करते कुल सात माह हुआ और अब तक 60 हजार 5 सौ रूपया ही डायरेक्टर के द्वारा दिया गया है। मेरे द्वारा जब भी अपनी पूरी सैलरी मांगी जाती है तो डायरेक्टर के द्वारा यह कहा जाता है कि मुझे कीश दोगी तभी तुमको सैलरी दूंगा। वो इन सात माहों में कई बार मुझसे गलत हरकतें करने की कोशिश की। स्कूल में ही हाथ पकड़ लेता है और छेड़छाड़ शुरू कर देता है। जब भी मैं इसका विरोध करती तो वो डराता धमकाता रहता है और यह बोलता कि कितना स्कूल पर ही ध्यान दोगी, मुझपर भी ध्यान दिया करो। वो मुझे यह भी कहा है कि तुम कहीं भी जाओगी मुझे कुछ नहीं होगा मेरी पहुंच ऊपर तक है। इन सब मामलों से मैं काफी मानसिक प्रताड़ित हूँ और मुझे काफी भय लग रहा है और किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बेतिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने महिला को शिकारपुर थाना भेजकर आवेदन देने को कहा और प्राथमिकी दर्ज करने को थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। जिसके पश्चात शिकारपुर थाना ने महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं इस संबंध में स्कूल के डायरेक्टर ने आश्चर्य प्रकट किया है। शिकायतकर्ता महिला से विधालय परिवार का अच्छा संबंध था पर ना जाने क्यों ऐसा किया गया है। एकाउंट को लेकर कुछ विवाद हुआ था परन्तु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। फिर भी मैं उनसे बात करने की कोशिश कर रहा हूँ जो विवाद है उसे सुलझाने का प्रयास कर रहा हूँ।