होली क्रॉस सोसायटी फकीराना बेतिया की मूक बधिर बच्चियों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन कोर्ट सभागार बेतिया में किया गया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा महिला सम्मान से सम्मानित हुई जिले की 10 महिलाएं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, प० चम्पारण के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन कोर्ट सभागार बेतिया में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय आनंद तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, प० चम्पारण, कुमार धीरेंद्र राजाजी, अपर जिला सत्र न्यायाधीश – सह- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
तत्पश्चात होली क्रॉस सोसायटी फकीराना बेतिया की मूक बधिर बच्चियों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। विजय आनंद तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने महिला दिवस पर महिला सम्मान से सम्मानित सभी महिलाओं को बधाइयां और शुभकामनाएं दिया। वही सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, प० चम्पारण, कुमार धीरेंद्र राजाजी ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज के सम्मान समारोह में अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर और उत्कृष्ट योगदान देने वाली जिले की 10 महिलाओं को महिला सम्मान प्रदान किया गया।
इन्होंने अपने – अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज के लिये बढ़-चढ़ कर कार्य किया है, जो काफी सराहनीय है। सम्मान समारोह में इन महिलाओं को महिला सम्मान प्रदान किया गया- शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु सुश्री मेरी आडलीन, शिक्षिका -सह- समाजसेवी राजकीय +2 उ० विद्यालय कुमारबाग, चनपटिया, डॉ फिरदौस बानो, प्राचार्या राज संपोषित विद्यालय बेतिया, श्रीमती बबली कुमारी, नोडल शिक्षिका, उ० मा० वि० भितिहरवा गौनाहा और श्रीमती अनिमा झा, नोडल शिक्षिका राज संपोषित को शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु होली क्रॉस सोसायटी फकीराना बेतिया की सिस्टर मैगी बरनांड को सम्मानित किया गया। वही लोक अदालत में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्रीमती अंकिता राज, न्यायिक दंडाधिकारी, बेतिया और सुश्री सुजाता कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी, बेतिया को सम्मानित किया गया। खेल के क्षेत्र में सुश्री लक्की कुमारी, नरकटियागंज, दिव्यांगता के क्षेत्र में श्रीमती राशु कुमारी, बेतिया, को उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक साक्षरता क्लब के जिला समन्वयक राकेश डिक्रूज, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेतिया के कर्मी विभोर कुमार पांडेय, आदर्श गौतम, हिन्द कुमार, मुन्ना राउत सहित अन्य उपस्थित थे।