AMIT LEKH

Post: एसएसबी पुर्णिया की मानव तस्कर रोधी इकाई के द्वारा समन्वय बैठक आहूत

एसएसबी पुर्णिया की मानव तस्कर रोधी इकाई के द्वारा समन्वय बैठक आहूत

वीरपुर स्थित 45 वी बटालियन के मुख्यालय में विभिन्न गैर सरकारी एवं अर्ध सरकारी संस्थाओं के साथ समन्वय बैठक की गई

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी पुर्णिया की मानव तस्कर रोधी इकाई के द्वारा वीरपुर स्थित 45 वी बटालियन के मुख्यालय में विभिन्न गैर सरकारी एवं अर्ध सरकारी संस्थाओं के साथ समन्वय बैठक की गई।

फोटो : मिथिलेश कुमार झा, अमिट लेख

जानकारी देते हुए 45वी बटालियन एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में मानव तस्करी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर उच्चतम मुख्यालय द्वारा मानव तस्कर रोधी इकाई गठित करने के निर्देश पर एसएसबी 45वी वीरपुर में क्षेत्रक मुख्यालय पुर्णिया की मानव तस्कर रोधी इकाई गठित की गई है। यह टीम अररिया तथा सुपौल जिले में सक्रिय रहेगी। मानव तस्कर रोधी इकाई के द्वारा बेहतर समन्वय के लिए सोमवार को 45वी बटालियन स्थित मुख्यालय में जागरण कल्याण भारती, फारबिसगंज, ज्ञान सेवा भारती संस्थान कमलपुर, कासा पटना तथा लोक भारती सेवा आश्रम, बसंतपुर एवं कुनौली तथा नेपाल के कोकन के सदस्यों के साथ समन्वय बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कमांडेंट 45 वीं बटालियन जगदीश कुमार शर्मा के द्वारा की गई। बैठक में सुपौल एवं अररिया क्षेत्र में मानव तस्कर रोधी जागरूकता अभियान चलाने, विभिन्न स्कूलों में मानव तस्कर रोधी क्लब के गठन, सीमावर्ती क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मानव तस्करी संबन्धित प्रशिक्षण/कार्यशाला चलाने के संदर्भ में चर्चा की गई। साथ ही सभी संस्थाओं से इस संबंध में सहयोग करने एवं जागरूकता अभियान में भाग लेने का अनुरोध किया गया। बैठक में उप कमांडेंट रूपेश शर्मा, निरीक्षक विवेक पांडेय, अध्यक्ष, जागरण कल्याण भारती संजय कुमार, सचिव लोक सेवा आश्रम कुनौली पंचम सिंह,कासा पटना हरीनारायण यादव, ज्ञान सेवा भारती कमलपुर के रमन कुमार कोकन नेपाल के मो प्रह्लाद आलम इत्यादि उपस्थित थे।

Recent Post