AMIT LEKH

Post: एसएसबी 45वीं बटालियन के तत्वाधान में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली

एसएसबी 45वीं बटालियन के तत्वाधान में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली

एसएसबी 45वीं बटालियन के तत्वाधान में सीमा चौकी सतना क्षेत्र में शुक्रवार को ” मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली गई

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

मिथिलेश कुमार झा

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन के तत्वाधान में सीमा चौकी सतना क्षेत्र में शुक्रवार को “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली गई।

फोटो : मिथिलेश कुमार झा

उक्त कार्यक्रम की शुरुआत कुमार चौक से की गई। यह यात्रा वहां से चलकर भगत मोहल्ला होते हुए पुरानी बाजार, मुख्य बाजार होकर गोल चौक पहुंची। जहां से थाना रोड होते हुए कुमार चौक पहुंच कर समाप्त हुई। कार्यक्रम में एसएसबी की दो महिला जवान कलश को लेकर आगे चल रही थीं । जिसके साथ सहायक सेना नायक विशाल कुमार राणा, इंस्पेक्टर सुधांशु मिश्रा, इंस्पेक्टर विवेक पांडेय,सब इंस्पेक्टर प्रशांत पांडेय एवं सब इंस्पेक्टर साहिल कुमार सहित अन्य कई जवान चल रहे थे। कार्यक्रम को मनमोहक बनाने के लिए न्यू कैंब्रिज स्कूल के बच्चे ने तिरंगा की झांकी सजाई थी। जिसका नेतृत्व प्राचार्य अजय कुमार कर रहे थे। वही ज्ञानगंगा स्कूल के बच्चो ने भी अपनी सहभागिता निभाई।जिसका नेतृत्व बमबम कुमार कर रहे थे। कलश में विभिन्न पथों में अनेकों लोगों में पुरुष, महिलाएं एवं छोटे छोटे बच्चों के द्वारा सम्मान पूर्वक मिट्टी डाला गया।

(अमिट लेख)

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक सेना नायक श्री राणा ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतिम चरण में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम को लंच किया गया है। 45 वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर जगदीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में 45 वीं बटालियन के सतना कैम्प के सम्पूर्ण क्षेत्र में ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों के सहयोग से इस कार्यक्रम को बढ़ा चढ़ा कर उत्सव का प्रकार दिया गया है। जिसमें स्थानीय लोगों ने अपने घरों से एक चुटकी मिट्टी को अमृत कलश में डाल कर अपना योगदान दिया है। जिसे दिल्ली में निर्माण हो रहे अमृत वाटिका में शहीदों के सम्मान में भेजा जाएगा। वही नगर पंचायत वीरपुर के अध्यक्ष सुशील कुमार के द्वारा भी लोगो को संबोधित किया गया।और इस मिशन में सभी लोगो को अपना योगदान दे कर राष्ट्र हित में कार्य करते हुए अपने जानो की आहुति देने वाले शहीदों के सम्मान में इसे दिल्ली भेजने का कार्य करें। मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष अभय कुमार जैन के अलावे अनेकों लोग उपस्थित थे।

Recent Post