कृमि दिवस के अवसर पर अनुमंडल स्थित कई सरकारी एवम गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया गया
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। कृमि दिवस के अवसर पर अनुमंडल स्थित कई सरकारी एवम गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया गया। इसी बीच बीरपुर की हृदयस्थली प्रोफेसर कॉलोनी स्थित न्यू कैंब्रिज रेसिडेंशियल स्कूल में विद्यालय के निदेशक एम. के. झा हेल्थ मैनेजर बसंतपुर विवेक रंजन, यूनिसेफ के ब्लॉक कॉर्डिनेटर शिवानी देव ,प्राचार्य अजय कुमार यादव के द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों को शुक्रवार को टेबलेट खिलाया गया।
उक्त मौके पर अपने संबोधन में स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि बच्चों में कृमि के कारण स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं उत्पन्न होती है । इसलिए समय समय पर बच्चो को कृमि की दवा खिलाना चाहिये । सरकार के द्वारा बच्चे कुपोषण की शिकार न हो बच्चो में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या उत्पन्न न हो इसलिये प्रत्येक वर्ष विद्यालयों में आंगनवाड़ी केंद्रों में दवा का वितरण करवाया जाता है और बच्चों को शिक्षकों के द्वारा दावा खिलवाकर इन समस्याओं से निजात पाते है। वहीं यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक शिवानी देव ने बच्चों को दवा खाने के लिए प्रोत्साहित किया एवम कृमि से होने वाले बीमारियों से अवगत कराया। बच्चो ने बड़े उत्साह पूर्वक इनकी बातों को सुना एवम दावा का सेवन किया।