महाविद्यालय के सभी ढांचा को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया
-जितेन्द्र कुमार
सुपौल, (अमिट लेख)। अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के तत्वाधान में महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में नैक संबंधी विचार-विमर्श हेतु एक बैठक की गई। जिसमें, महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी गण उपस्थित हुए। बैठक में महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा महाविद्यालय के सभी ढांचा को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया ताकि महाविद्यालय में नेक संबंधी कार्य को पूर्ण कर महाविद्यालय को एक अच्छे ग्रेट दिलाया जा सके। बैठक में उप प्राचार्य सह आई क्यू सेल के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अशोक कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर शिव चंद्र यादव, प्रोफेसर अरुण कुमार, प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ हेमंत कुमार, प्रोफेसर कमलाकांत यादव, डॉ. सदानंद यादव, प्रोफ़ेसर प्रदीप प्रकाश, प्रोफेसर अरविंद राय, प्रोफेसर सत्य नारायण यादव, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव, प्रो शंभू यादव, प्रो. विनोद कुमार मरीक, प्रोफेसर विनोद कुमार विमल तथा अन्य एवं शिक्षकेतर कर्मचारी सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, गगन कुमार, राजू कुमार, रंजन कुमार, जलेश्वर भगत, मनोज कुमार, सुखदेव यादव तथा अन्य उपस्थित थे।