जल्द होंगी सिनेमाघरो में रिलीज़
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पांडेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। प्रेम सिन्हा के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म “काशी राज” की डबिंग पूरी हो चुकी है। और बहुत ही जल्द यह फिल्म सिनेमाघरों दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का निर्माण आशा मूवीज वर्ल्ड के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म के निर्मात्री विजय लक्ष्मी है। तथा फिल्म “काशी राज” में गौरव सिंह, जफर ख़ान और मानसी श्रीवास्तव के संवाद डॉयलॉग दर्शकों को हक्का बक्का कर देंगे। फिल्म के बात करे तो यह फिल्म लव – स्टोरी के साथ- साथ क्राइम व राजनीति है। फिल्म के निर्देशक प्रेम सिन्हा ने बताया कि काशी राज ‘ मेरी अब तक की सबसे अलग फिल्म बनी है । और इसकी कास्टिंग एक सार्थक बदलाव के साथ पटकथा के अनुसार की हैं। और मैं ने एक अच्छी सिनेमा बनाने कोशिश किया हूं । जो दर्शकों काफी पसंद आने वाली है। क्योंकि मैंने हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रख कर इस सीनेमा का निर्माण किया हूं। काशी राज के लेखक धर्मेद्र मौर्य “बब्लू” है निर्देशक प्रेम सिन्हा है संगीतकार दीपक त्रिपाठी है, डी ओ पी नंदलाल चौधरी हैं। डांस मास्टर ज्ञान सिंह व अनुज मौर्या है पी आर ओ अरविंद मौर्या है। फिल्म के मुख्य कलाकार की बात करे गौरव सिंह, मानसी श्रीवास्तव, सरोज सिंह, अर्चना मौर्या, जफर ख़ान,ग्लोरी मेहंता शैराज खान , विजय आर श्रीवास्तव, राहुल राज,बबिता सिंह , रिंकू आयुषी, रागनी राय, दिलदार अली ,जिया, रानी जयसवाल, सहित कई कलाकार हैं।