बिहार विधान परिषद में नेता विरोधी दल के हरि सहनी का अभिनंदन समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
पप्पू पंडित
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (संवाददाता)। प्रखंड की सुंदरपट्टी पंचायत स्थित लोटहा बाजार पर बिहार विधान परिषद में नेता विरोधी दल के हरि सहनी का अभिनंदन समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया।
अभिनंदन समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिपक्ष के नेता हरि सहनी, विधायक राणा रणधीर सिंह, महिला आयोग के अध्यक्ष नीलम सहनी, दरभंगा डिप्टी मेयर भारत सहनी, मुज्जफरपुर के भाजपा नेता लालबाबू सहनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी आदि को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। लोटहा बाजार पर अभिनंदन समारोह से पहले बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भेड़िया में पहुंचने पर प्रतिपक्ष के नेता हरि सहनी का स्वागत किया।
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हरि सहनी ने कहा कि अति पिछड़ा, दलित, शोषित समाज को वोट लेकर सभी पार्टी ने ठगने का काम किया। भाजपा ने मेरे जैसे मछली पकड़ने वाले के बेटा को विधान परिषद में विरोधी दल का नेता बनाकर पूरे बिहार में सहनी समाज को सम्मान देने का काम किया है।
भाजपा ने पूरे बिहार में इकलौता सहनी समाज के अजय निषाद को जिताकर लोक सभा में भेजने का काम किया है। वही स्थानीय विधायक राणा रणधीर सिंह ने बारिश में भी उमड़ी सहनी समाज को धन्यवाद दिया।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नितेश सराफ, जिला महामंत्री अशोक कुमार सिंह, मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक सुनील सहनी, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम शंकर पासवान, वीरेंद्र सिंह, मदन कुमार सहनी, संजय सहनी, भोला सहनी, सिकंदर सहनी, जितेंद्र कुमार सहनी, वीरेंद्र कुमार सहनी आदि थे।