AMIT LEKH

Post: सर्पदंश से महिला जख्मी अस्पताल में चल रहा है ईलाज

सर्पदंश से महिला जख्मी अस्पताल में चल रहा है ईलाज

त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के रहटा गांव वार्ड नंबर 5 में आज रोज रविवार को दिन में घरेलू कार्य करने के दौरान महिला सर्पदंश की शिकार हो गई

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के रहटा गांव वार्ड नंबर 5 में आज रोज रविवार को दिन में घरेलू कार्य करने के दौरान महिला सर्पदंश की शिकार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने रहटा वार्ड नंबर 5 निवासी जख्मी नीलम देवी 25 को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.उमेश कुमार मंडल ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है 5 से 6 घंटे के लिए वेट एंड वॉच में रखा गया है।

Recent Post