बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सेविका व सहायिका का रविवार को तीसरे दिन भी अनिश्चिकालीन हड़ताल जारी रही
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सेविका व सहायिका का रविवार को तीसरे दिन भी अनिश्चिकालीन हड़ताल जारी रही। सेविकाओं ने अपने अपने आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला जड़ कर पहले अनुपलाल यादव महाविद्यालय में एकत्रित होकर एक जूलुस निकाला।
जो मुख्य मार्ग से होकर प्रखंड कार्यालय आया। जहां धरना व प्रर्दशन किया गया। धरना का नेतृत्व संघ की अध्यक्ष मीरा कुमारी ने की। विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका और सहायिका ने धरना के क्रम में सरकार के मनमाना रवैया को लेकर जमकर भड़ास निकाली। कहा सरकार हमलोगों के साथ हमेशा धोखा करती आ रही है। लेकिन इस बार जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर आशा देवी, अभिलाषा कुमारी, रंजू कुमारी, डेजी कुमारी, अंजू कुमारी, संजुला कुमारी, अस्मिता कुमारी, नासिया जरीन, रूबी खातून, बीबी समना खातून, मोबिना खातून, शबाना परवीन, नगमा परवीन, बेबी कुमारी आदि मौजूद थे।