अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित करने का निश्चय किया है
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
जितेन्द्र कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित करने का निश्चय किया है।
साथ ही निर्वाचन से जुड़े सभी पदाधिकारी को निदेशित किया है कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र/प्रशासनिक क्षेत्र के अंतर्गत प्रतीक के रूप में कुछ वृद्ध मतदाताओं का चयन कर सम्मानित करें। इसी निर्देश के आलोक में कौशल कुमार (भा0प्र0से0), जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, सुपौल द्वारा 43,
सुपौल विधान सभा क्षेत्राअंर्तगत पिपरा खुर्द पंचायत के दो वृद्ध महिला मतदाता यथा श्रीमती चानो देवी, पति स्वर्गीय रवि मंडल तथा सुगा देवी, पति स्वर्गीय किशन मंडल को पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पिपरा खुर्द के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सुपौल, अनिरुद्ध प्रसाद यादव द्वारा सभी को संबोधित करते हुए आज के दिवस के बारे में निर्वाचन आयोग द्वारा इसे मनाए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा भी संबोधित किया गया एवं निर्वाचन के साथ-साथ कई और विकास कार्यों के बारे में बताया गया।
साथ ही आने वाले चुनाव के मतदान में भाग लेने के लिए अपील किया। इसी तर्ज पर जिलाधिकारी, सुपौल के निर्देश पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर सुपौल को भी अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदाता को सम्मानित करने का निर्देश दिया गया।
साभार : जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सुपौल।