AMIT LEKH

Post: एसएसबी ने संदेहात्मक स्थिति मे युवक-युवति को पकड़ा

एसएसबी ने संदेहात्मक स्थिति मे युवक-युवति को पकड़ा

भारत नेपाल की सीमा वाल्मीकिनगर गंडक बराज पर जांच के दौरान शुक्रबार की शाम मे एक लड़का और लड़की को गंडक बाराज एसएसबी ने संदेहात्मक स्थिति मे पकड़ा

नंदलाल पटेल

अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। भारत नेपाल की सीमा वाल्मीकिनगर गंडक बराज पर जांच के दौरान शुक्रबार की शाम मे एक लड़का और लड़की को गंडक बाराज एसएसबी ने संदेहात्मक स्थिति मे पकड़ा। जिसे वाल्मीकिनगर थाने को सौप दिया। लड़की के घर वालों को खबर मिलते ही वाल्मीकि नगर थाने पहुंचे और अपहरण करता के रूप में अंजारुल खान ग्राम मुजरा थाना रामनगर के खिलाफ आवेदन दिया जिसमें थाना कांड संख्या 102/23 अंकित कर आगे की कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Recent Post