असिस्टेंट कमांडेंट विवेक सिंह टांगी 21वीं वाहिनी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में 21 वीं वाहिनी के बलकर्मी तथा आसपास के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से हिस्सा लिए
नंदलाल पटेल
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में एसएसबी 21वीं वाहिनी गंडक बराज बी कंपनी के द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” के तहत “एक तारीख एक घंटा” कार्यक्रम के माध्यम से गंडक बराज, 3आर डी चौक, टंकी बाजार, गोल चौक साफ सफाई कार्यक्रम” का आयोजन किया गया
तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। असिस्टेंट कमांडेंट विवेक सिंह टांगी 21वीं वाहिनी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में 21 वीं वाहिनी के बलकर्मी तथा आसपास के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से हिस्सा लिए। असिस्टेंट कमांडेंट विवेक सिंह डांगी के द्वारा लोगों से अनुरोध करते हुए बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पूर्व एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम के माध्यम से यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ताकि हमारे महान देश भारत को स्वच्छ रखा जा सके।
देश को स्वच्छ रखना हम सभी देशवासियों का परम कर्तव्य है। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर गंदगी न फैलाने तथा प्लास्टिक का प्रयोग न करने का अनुरोध किया गया। साथ ही साथ अपने घर तथा आसपास भी साफ सफाई रखने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट विवेक सिंह डांगी, एएसआई अंग्रेज सिंह, स्थानीय ग्रामीण एवम अन्य मौजूद रहे।