AMIT LEKH

Post: पहाड़पुर में पिस्टल से फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार

पहाड़पुर में पिस्टल से फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार

पुलिस ने परिजनों से अपील किया कि बच्चो पर रखे नजर

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पिस्टल से फायर करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव की है। वीडियो में दिख रहा युवक की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र में सिसवा गांव के सुजीत कुमार के रूप में हुई, जिसे पहाड़पुर थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

फोटो : दिवाकर पाण्डेय

उसके निशानदेही पर इसके एक और साथी राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।गिरफ्तार दोनों ने बताया कि इसके साथ तीन चार और लड़के हैं, जिसके नाम को गुप्त रखते हुए पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं, वीडियो में दिख रहा पिस्टल को पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर सकी है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक पिस्टल से फायर करता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के साथ ही युवक को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पिस्टल अभी बरामद नहीं हुआ है, जिसके लिए छापेमारी की जा रही है। परिजनों से अपील है कि अपने बच्चों पर नजर रखें, वह क्या कर रहा है, कहां आ रहा है, कहां जा रहा है और क्या कर रहा है। डीएसपी ने बताया कि वीडियो में दिख रहा युवक का अपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में यूपी के कानपुर में साइबर फ्रॉड में जेल जा चुका है, उसके अन्य अपराधिक मामले की जांच की जा रही है।

Recent Post