AMIT LEKH

Post: अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने किया सम्मानित

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 14 अक्टूबर 1990 में वृद्धजनों के लिए अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस घोषित किए जाने की बात रखी थी

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

सुमन मिश्रा

–  अमिट लेख
अरेराज, (संवाददाता)। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिलाधिकारी, मोतिहारी के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन विभाग, मोतिहारी के तत्वाधान में वृद्ध मतदाताओं को अंगवस्त्र एवं भारत निर्वाचन आयोग का संदेश प्रदान कर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अरुण कुमार तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अरविंद वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। वृद्धजन दिवस के अवसर 14- गोविंदगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता क्रमांक संख्या 342 जाफली कुंअर, मतदाता क्रम संख्या 150 दौलत सिंह (स्वतंत्रता सेनानी), मतदाता संख्या 610 किशोरी देवी, मतदाता संख्या 765 श्री राम भजन मिश्रा, मतदाता संख्या 1084  कृपानंद सिंह को उनके आवास पर जाकर संबंधित पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुए श्री कुमार ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 14 अक्टूबर 1990 में वृद्धजनों के लिए अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस घोषित किए जाने की बात रखी थी, जिसके बाद से 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इस वृद्धजन दिवस के दिन न सिर्फ बुजुर्गों के प्रति उदार होने का संकल्प लेना चाहिए, बल्कि बुजुर्गों की देखभाल की जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए। मौके पर बीएलओ मिंटू कुमार मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, रंजन सिंह मौजूद रहे।

Recent Post