AMIT LEKH

Post: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर बाइक सवार महिला की मौत चालक घायल

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर बाइक सवार महिला की मौत चालक घायल

दीदी की रसोई में काम करने वाली महिला की मौत, चालक जख्मी

बाइक सवार महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं चालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। छतौनी चौक के पास शनिवार की देर रात एक लापरवाह ट्रक चालक ने तेज रफ्तार में ट्रक चलाते हुए बाइक सवार एक महिला समेत दो लोगों रौंद दिया। बाइक सवार महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं चालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। महिला की पहचान छतौनी थानाक्षेत्र के रूलही निवासी किशोर दास की पत्नी रीना दास के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, रीना सदर अस्पताल में दीदी की रसोई में भोजन बनाने की काम करती थी। अपने काम को समाप्त करने के बाद शनिवार की देर रात वह शहर के अगवा निवासी निवासी पप्पू राऊत के साथ अपने घर छतौनी थाना के रुलही कालोनी जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में छतौनी चौक के पास ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में 41 वर्षीय रीना दास की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि पांच साल पहले रीना के पति किशोर कुमार दास की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद रीना दीदी की रसोई में भोजन बनाकर अपने चार बच्चों की जीवन यापन कर रही थी। छतौनी थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक व उपचालक गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रीना के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जख्मी का इलाज चल रहा है। स्वजनों की ओर से अबतक इस मामले में कोई आवेदन पुलिस को नहीं दिया गया है।

नोट ; समाचार में प्रकाशित छवि ‘फाइल’ फोटो है।

Recent Post