AMIT LEKH

Post: सफाई अभियान चलाकर लोगों के बीच स्वच्छता का दिया संदेश

सफाई अभियान चलाकर लोगों के बीच स्वच्छता का दिया संदेश

पूर्वी चम्पारण जिला के विभिन्न प्रखंडो में महात्मा गांधी ने चम्पारण जिले से पूरे देश को स्वच्छता का संदेश दिया था

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी/चकिया/पताही। पूर्वी चम्पारण जिला के विभिन्न प्रखंडो में महात्मा गांधी ने चम्पारण जिले से पूरे देश को स्वच्छता का संदेश दिया था। रविवार को पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। जयंती के पूर्व शहर के गांधी मैदान में पीपरा विधायक और अनुमंडल पदाधिकारी शंभु शरण पाण्डेय,नगर परिषद के सभापति पवन सर्राफ,उपसभापति सुभाष यादव,प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशनी कुमारी अंचलाधिकारी हेमंत कुमार झा, राजस्व अधिकारी मनीषा कुमारी, चकिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ कुणाल किशोर एवम नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद एवम कर्मचारी के साथ झाड़ू लगाकर चकिया वासियों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही साथ शहर के अन्य चौक चौराहों पर बीजेपी नेताओं ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं इस मौके पर विधायक श्यामबाबू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता का अभियान पिछले कई वर्षों से चलाया जा रहा है और आज भी सफाई अभियान चलाकर लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया गया। मौके पर अनुमंडल, प्रखंड और नगर परिषद के सभी अधिकारी और कर्मचारी के साथ भाजपा नेता रोहित सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ बुलू सिंह, सुधीर मिश्रा, संदीप सुलतानिया, विजय श्री गुप्ता, कृष्णा शर्मा, मोहन भार्गव, विशाल राम, अभिषेक श्रीवास्तव, बच्चा प्रसाद, चीनी मिल प्रबंधक सैयद मोहसिन आलम, आदित्य कुमार, नीरज यादव, मनीष कुमार, साहिल कुमार, सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे।

Recent Post