एस एस बी बटालियन महराजगंज के द्वितीय कमांडेंट डाक्टर शुषान्त पारिकर ने अपने साथियों के साथ इस मुहिम में हमेशा जागरूक करने की बात कही
न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महाराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। आज, 1 अक्टूबर 2023 को सशस्त्र सीमा बल 22वीं बटालियन महराजगंज के जी कंपनी पतलवा एवं एफ कम्पनी झुलनीपुर के सौजन्य से स्वच्छ भारत अभियान के तहत
1 तारीख 1 घंटा श्रमदान के अवसर पर एसएसबी कमांडेंट शंकर सिंह की अध्यक्षता में दरजनिया ताल मगरमच्छ संरक्षण केंद्र मे सशस्त्र सीमा बल के कार्मिक, वन विभाग,ग्राम पंचायत, विद्यालय के बच्चे, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के संयुक्त प्रयास से सभी ने इस स्थल की सफाई करते हुए सुन्दरी करण किया।
इस अवसर पर कमांडेंट शंकर सिंह ने स्वक्षता पर संदेह देते हुए जनमानस से अपील किया कि भारत सरकार की इस मुहिम में हम सभी भागीदारी निभाएं और हर जगहों पर दैनिक रुप से सफाई पर ध्यान केंद्रित करें। एस एस बी बटालियन महराजगंज के द्वितीय कमांडेंट डाक्टर शुषान्त पारिकर ने अपने साथियों के साथ इस मुहिम में हमेशा जागरूक करने की बात कही।
इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल 22वीं बटालियन महराजगंज के कमांडेंट शंकर सिंह, द्वितीय कमांडेंट डाक्टर सुशांत पारिकर, सहायक कमांडेंट दिनेश चंद्र विश्वास, निरीक्षक सामान्य मुकेश कुमार, वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी सुनील राव एवं अन्य साथी, पूर्वाचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार,बाल संरक्षण कार्यकर्ता कृष्ण मोहन, ग्राम प्रधान कनमिसवा के नरसिंह यादव, गेडहवा के ग्राम प्रधान, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गेडहवा के अध्यापक आनन्द कुमार गौतम,अन्य शिक्षक, शिक्षिका, बच्चे,एस एस बी कार्मिक राजा कुमार गौड, सुरेश चौधरी,नितुल साक़िया,हरिदयाल सिंह, सुनील कुमार,पतलवा, झुलनीपुर के सभी कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।