AMIT LEKH

Post: पूर्वी चम्पारण में विभिन्न स्थानों पर मनाया गया गांधी जयंती व जिला स्थापना दिवस

पूर्वी चम्पारण में विभिन्न स्थानों पर मनाया गया गांधी जयंती व जिला स्थापना दिवस

जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी मोतिहारी द्वारा स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। गांधी जयंती एवं जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर समाहरणालय परिसर मोतिहारी से जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी मोतिहारी द्वारा स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

फोटो : दिवाकर पाण्डेय

जिसमें महात्मा गांधी के शांति एवं स्वच्छता के संदेशों को प्रभात फेरी के माध्यम से बच्चों द्वारा जागरूकता फैलाया गया, जहां नगर आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, प्रभारी पदाधिकारी कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जिला नजारत उपसमाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी गण सहित छात्र-छात्रा, शिक्षक गण, अन्य लोग उपस्थित थे। गांधी बाल उद्यान मोतिहारी में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधि मंत्री, बिहार सरकार, डॉ शमीम अहमद द्वारा महात्मा गांधी के मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

छाया : अमिट लेख

इस अवसर पर भजन कीर्तन के माध्यम से एवं गुब्बारा छोड़कर महात्मा गांधी के शांति, शिक्षा एवं स्वच्छता के संदेशों को फैलाकर आमजन को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं सैकड़ों आमजन उपस्थित थे।

Recent Post