![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्राथमिकि दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर,चितहरव गांव में जमीनी विवाद को लेकर गांव के पड़ोसी कुछ बदमाशों के साथ जमीन में को कब्जा करने के लिए पहुंचे दंपती के मना करने के बाद दो भाइयों के साथ मारपीट किया। इस घटना में दंपती के दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
![](https://amitlekh.com/wp-content/uploads/2023/10/Diwakar-02-010-D-300x162.jpeg)
उन्हें इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही डॉक्टर ने एक भाई को पटना बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की जयसिंहपुर, चितहरवा गांव पड़ोसी ने मेरे जमीन को कब्जा करने के लिए आठ-दस लोग पहुंचे थे। जिसके हाथो में लठ्ठी,फरसा लिये हुये थे और जमीन पर पहुंंचते तो मेरे भाई ने रोका तो मारपीट करने लगे। जिसमें मेरे दो भाइयों बुरी तहर को घायल हो गये। इसी दौरान उनके गांव के किसी ने तुरकौलिया थाना को सूचना दिया। सुचना मिलने ही थाना घटनास्थल पहुंची तो पता लगा की दो लोग घायल हुये है। घायल नरेश राय ने तुरकौलिया थाना में लिखित आवेदन देकर थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर,चितहरव गांव के अनिरुद्ध राय के साथ आठ,दस लोग आये और मारपीट कर घायल कर दिया। बदमाशों ने धूमु कुमार और फुलेना राय को लाठी-डंडों से पीटा। इस घटना में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकि दर्ज मामले की जांच कि जा रही है।