![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
सोमवार को स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत केसरिया बौद्ध स्तूप से चकिया तक मैराथन दौर का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया में गाँधी जयंती के अवसर पर रोटरी क्लब चकिया द्वारा सोमवार को स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत केसरिया बौद्ध स्तूप से चकिया तक मैराथन दौर का आयोजन किया गया। मैराथन दौर का आयोजन केसरिया बुद्ध स्तूप से चकिया के केसरिया रोड हनुमान मंदिर तक 22 किलोमीटर तक के लिए किया गया। जिसमें 24 लड़के और 01 लड़की ने भाग लिया। जिसमे विवेक कुमार ने प्रथम, छोटू कुमार ने दूसरा, कुणाल कुमार सिंह ने तीसरा और कृति कुमारी जो 12 साल की है चौथे स्थान पर रही। रोटरी क्लब द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चौथे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शॉल देकर समानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए इस तरह का जागरूकता अभियान चलाया गया। कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सभी लोगों को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा वॉक करना चाहिए। मौके पर पूर्व पार्षद सह समाजसेवी सुनील सिंह, रोटेरियन स्टेनली पिल्लै, ज़ोनल फाउंडेशन चेयर रोटेरियन केसर कुमार सिंह, पूर्व असिस्टैंट गवर्नर ज़ोन 5 रोटेरियन मुकेश शर्मा, रोटेरियन शुभम कुमार सिंह, रोटेरियन प्रकाश कुमार, रोटेरियन अमरजीत कुमार, समाज सेवी नागेंद्र कुवर, विजय कुमार, अमोद कुमार सिंह और गणमान्य लोग मौजूद थे।