AMIT LEKH

Post: धूमधाम से मनाई गई गांधी एवम लालबहादुर शास्त्री जयंती

धूमधाम से मनाई गई गांधी एवम लालबहादुर शास्त्री जयंती

प्रखंड के सभी विद्यालयों में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

सुमन मिश्र

–  अमिट लेख

अरेराज, (विशेष संवाददाता)। प्रखंड के सभी विद्यालयों में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय परिसर के चारों तरफ तथा वर्ग कक्ष, किचेन शेड एवं शौचालय की पूर्ण सफाई की गई ।सभी विद्यालयों में बच्चों के साथ शिक्षक विद्यालय के पाोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी का आयोजन किए, जिसमें गाँधी जी के विचारों से संबंधित एवं पूर्वी चम्पारण में गाँधी जी द्वारा किये गये कार्यों के संदर्भ में नारा, स्लोगन एवं सूक्ति आदि का उपयोग करते हुए समाज में अच्छाई का संदेश दिया गया। लाउडस्पीकर के माध्यम से गाँधी जी से संबंधित भजन, कीर्तन का आयोजन भी किया गया। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलहा में महात्मा गांधी का रूप धारण किया छात्रा गुलशन कुमार आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Recent Post