AMIT LEKH

Post: वीरपुर में राम जानकी की एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई

वीरपुर में राम जानकी की एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई

शोभायात्रा में लगभग पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे के साथ समर्पित भाव से भाग लिया

वीरपुर के अलावे भीमनगर, सीतापुर, भवानीपुर, हृदयनगर, परमानंदपुर, बनेलीपट्टी, जिरवा कोशिकापुर, बलुआ, के अलावे अन्य कई गांव के श्रद्धालुओं ने भाग लिया

मिथिलेश कुमार झा

वीरपुर, (सुपौल)। रामनवमी के शुभ अवसर पर हिंदू धर्मरक्षा समिति के तत्वाधान में गुरुवार को नगर पंचायत वीरपुर में राम जानकी की एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में लगभग पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे के साथ समर्पित भाव से भाग लिया।

जिसमे वीरपुर के अलावे भीमनगर, सीतापुर, भवानीपुर, हृदयनगर, परमानंदपुर, बनेलीपट्टी,जिरवा कोशिकापुर ,बलुआ, के अलावे अन्य कई गांव के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभा यात्रा वीरपुर मिल्लत कॉलेज के आगे से निकलकर बसमतिया रोड होते हुए हटिया चौक पहुंची और वहां से नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए कारगिल चौक दुर्गा मंदिर के आगे से आगे बढ़ते हुए सालीवासा स्कूल के निकट पहुंची।

जहां से आगे बढ़ते हुए एसएसबी कैंप के मुख्यालय को एसएच 91 से जोड़ने वाली सड़क प्रोफेसर कॉलोनी चैती दुर्गा मंदिर के निकट से गुजरते हुए वर्मा सेल स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा। वहां गोल चौक पहुंच कर मुख्य बाजार मेन रोड में प्रवेश किया। जहां से आगे बढ़ते हुए शोभायात्रा हटिया चौक और वहां से भगत मुहल्ला होते हुए राम जानकी मंदिर परिसर में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान पुलिस की भारी सुरक्षा देखी गई। जहां अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर कुमार सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरपुर पंकज कुमार मिश्रा, ग्रामीण विकास पदाधिकारी बसंतपुर मनीष कुमार भारद्वाज,

कार्यपालक पदाधिकारी बीरपुर कुणाल किशोर, प्रभारी अंचल पदाधिकारी बसंतपुर शशि भास्कर, थाना अध्यक्ष बीरपुर दीनानाथ मंडल, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर बासुदेव राय आदि के अलावे जगह-जगह दर्जनों पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस शोभायात्रा में एक भव्य रथ पर राम, जानकी एवं लक्ष्मण के अलावे राधा रानी के साथ श्रीकृष्ण की भी जीवंत झाकियां निकाली गई थी। नगर वासियों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए कई जगहों पर शरबत, पानी, ठंडा, अल्पाहार के रूप में गर्म जिलेबी आदि की व्यवस्था की गई थी। वही कलवार समाज वीरपुर की ओर से पांच तरह के शरबत की व्यवस्था की गई थी ।

Comments are closed.

Recent Post