



देवी स्थानों पर रहती है मेले की रौनकता
मन्नतें पूरा होने पर खंसी की बलि और कबूतर उड़ाते हैं मन्नतधारी
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। जिले में शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई राम नवमी पूजा। आज ही के दिन चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था। इस पावन अवसर पर जिले के विभिन्न प्रसिद्ध दुर्गा स्थानों पर भगवान राम के साथ-साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना भी की जाती है । सुबह से ही महिलाएं नहा धोकर प्रसाद बनाकर मां दुर्गा को चढ़ाकर पूजा अर्चना करती हैं ।
इस अवसर पर जिले के वाल्मीकिनगर स्थित मदनपुर माई एवं नर देवी माई स्थान, बाबा हरिनाथ धाम टरवलिया, काली स्थान डीह ओझवलिया, माई स्थान बिन्दवलिया जहां सैकड़ो वर्ष से मेला का आयोजन होता है, भारत नेपाल के सीमावर्ती प्रखंड गौनाहा के सुभद्रा माई स्थान, चनपटिया प्रखंड के भंगहां माई स्थान, बैरिया प्रखंड के
पटजिरवा माई स्थान व खड्डा माई स्थान तथा जिला मुख्यालय बेतिया के शांति माई स्थान आदि जगहों पर भव्य मेला का आयोजन होता है । इसके अलावा मदनपुर माई का स्थान, नरदेवी माई स्थान एवं सुभद्रा माई स्थान पर बहुत बड़ा मेला लगता है ।जहां बिहार, यूपी के साथ साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी भारी संख्या में लोग इस मेले में दर्शन करने आते हैं। मन्नत पूरा होने पर तीनों स्थानों पर लोग खंसी की बली चढ़ाते हैं और कबूतर भी उड़ाते हैं।