नगर परिषद में घोषित अतिक्रमण हटाने के फैसले के खिलाफ अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा और भाकपा माले के अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत की
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद में घोषित अतिक्रमण हटाने के फैसले के खिलाफ अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा और भाकपा माले के अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत की। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रखंड के नेता दुर्गी सरदार ने की। इस दौरान संबोधित करते हुए माले जिला सचिव कॉमरेड जयनारायण यादव ने कहा कि भूमिहीनों को विस्थापित करने से पहले स्थापित किया जाए। बिहार में बुलडोजर राज नहीं चलेगा। सभी भूमिहीननों को सरकार के वादानुसार पांच डिसीमल जमीन देना होगा डी बंदोपाध्याय के कमिटी के सिफारिश को सरकार अविलम्ब लागू करें। किसान महासभा के जिलाध्यक्ष अच्छेलाल मेहता ने कहा की अंचल प्रखंड एवं अनुमंडल में 1571 आवेदनों को जांच कर अविलम्ब पर्चा दे प्रसाशन साथ ही हमलोग सरकार से मांग करते है कि वृद्ध विधवा एवं बिकलांग के 3000 मासिक पेंशन दिया जाए। तथा किसी के मृत्यु पर तत्काल कबीर अंत्योष्टि एवं परिवारिक योजना का लाभ दिया जाये। जिससे की गरीबों को मदद पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस के प्रखंड सचिव जन्मजाई राई ने कहा की जिस सरकारी जमीन पर हमलोग वर्षो से बसें आये है। सरकार को उसी जमीन का पर्चा निर्गत करना चाहिए। भूदान सीलिंग वाली जमीन पर पर्चा धारियों को अविलम्ब दखल दिलाया जाये। साथ ही मनरेगा को क़ृषि कार्य से जोड़कर 200 दिन काम और 600 रुपैया दैनिक मजदूरी दिया जाये। और मजदूरी का भुगतान कार्यस्थल पर ही हो। मौके पर डॉ. अमित चौधरी, चंद्रकिशोर यादव, सदानंद सरदार, देवन सरदार, जंगल मुखिया, चंदा देवी, रम्भा देवी, सुमिता देवी, गीता देवी, नफिसा, कमली देवी, मोहम्मद मुस्लिम, अब्दुल रहमान, कैलाश कमल, बिना देवी सहित नगर परिषद के तमाम भूमिहीन मौजूद थे।