दो नफ़र अभियुक्त से 2114 शीशी अवैध नेपाली शराब व दो अदद मोटरसाइकिल व चार अददत साइकिल के साथ ग्राम डिगही थाना ठूठीबारी के पास से गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई की जा रही है
न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन बज्र के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार के निर्देश में व निचलौल क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार के पर्यवेक्षण थाना ठूठीबारी के कुशल नेतृत्व में। आज, शनिवार को दो नफ़र अभियुक्त से 2114 शीशी अवैध नेपाली शराब व दो अदद मोटरसाइकिल व चार अददत साइकिल के साथ ग्राम डिगही थाना ठूठीबारी के पास से गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार हुए अभियुक्त राकेश गौड़ पुत्र रामचंद्र गौड निवासी बेलवा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज उम्र 36 वर्ष दूसरे अभियुक्त सलीम मुन्सरीम पुत्र रमजान निवासी बेलवा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज उम्र 40 वर्ष अभियुक्त से बरामद की गई 2114 शीशी अवैध नेपाली शराब दो अदद मोटरसाइकिल व्र चार अदद साइकिल के साथ आबकारी एक्ट एवं संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधि सम्मत करवाई किया गया। बरामद करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष उमेश कुमार थाना ठूठीबारी, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक राज नारायण सिंह, कांस्टेबल राहुल यादव, कांस्टेबल योगेश कुमार शर्मा, आबकारी निरीक्षक वैभव यादव, आबकारी हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, आबकारी कांस्टेबल बृजेश पाल, आबकारी कांस्टेबल मनोज कुमार, एसएसबी समवाय निरीक्षक झूलनीपुर मुकेश कुमार, मुख्य आरक्षी राजन कुमार, पवन कुमार, राकेश धाकड़, सुशील कुमार सिंह, विपिन कुमार, समवाय ठूठीबारी सहित आदि उपस्थित रहे।