AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल सीमा पर तीस शीशी नेपाली शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

इंडो नेपाल सीमा पर तीस शीशी नेपाली शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार के निर्देश में व क्षेत्राधिकारी अनुरुद्ध कुमार के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी सत्यप्रकाश के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु कुशल कर्मियों की टीम गठित की गई थी

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो 

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन बज्र के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार के निर्देश में व क्षेत्राधिकारी अनुरुद्ध कुमार के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी सत्यप्रकाश के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु कुशल कर्मियों की टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा दिनांक 08/10/2023 की सुबह को मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने अपने पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह कांस्टेबल अमरेश राय कांस्टेबल अंकित यादव के साथ बॉर्डर गस्त के दौरान लाईन टोला से झूलनीपुर रोड पर नेपाल की तरफ से करीब 09:45 बजे आते हुए दिखाई दिया चौकी प्रभारी ने उस व्यक्ति को रोक कर तलाशी लिया तो उसके पास से तीस शीशी नेपाली शराब बरामद हुआ पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम हरेन्द्र भारती पुत्र चन्नर भारती निवासी मिश्रौलिया थाना निचलौल जनपद महराजगंज बताया जिसे मु0अ0सं0501/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।

Recent Post