प्रखण्ड क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर रविवार को एक महिला सहित युवक सर्पदंश के शिकार हो गये
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। प्रखण्ड क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर रविवार को एक महिला सहित युवक सर्पदंश के शिकार हो गये। जिनको परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां, चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
सर्पदंश पीड़ित नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 25 निवासी मीना देवी उम्र 35 वर्ष अपने घर के बगल में बने गोहाल में मवेशी को चारा देने के दौरान सर्पदंश से जख्मी हो गई। वही थाना क्षेत्र औरलहा वार्ड नंबर 5 निवासी अभिमन्यु कुमार उम्र 18 वर्ष अपने खेत में धान देखने के दौरान सर्पदंश से जख्मी हो गया। ड्यूटी पर तैनात डॉ. बी एन पासवान ने बताया कि दोनों सर्पदंश पीड़ित खतरें से बाहर है प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।