थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीताकुंड धाम के प्रांगण में दुर्गा पुजा समिति सदस्य की बैठक हुई
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी/पिपरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीताकुंड धाम के प्रांगण में दुर्गा पुजा समिति सदस्य की बैठक हुई। जिसमें तामाम सदस्य सामिल हुऐ। आज दिनांक 8/10/2023 रोज रविवार के दिन 11 बजे से श्री दुर्गा पुजा समिति के बैठक सीताकुंड धाम के प्रांगण में आयोजित हुआ। जिसमें पूरे सदस्य लोग शामिल हुये। अपार हर्ष की बात यह है, कि 35 वें साल की भांति 36 वें साल भी दुर्गा पुजा का आयोजन किया गया हैं। संस्थापक शिवचन्द्र सिंह, अध्यक्ष गणेश प्र.जयसवाल , उपाध्यक्ष मनेजर सिंह, कोषाअध्यक्ष यज्ञानंद प्रसाद सचिव अभय गुप्ता लखिंद्र प्रसाद, दिलीप कुमार, गोस्वामी नीतीश कुमार, अच्छेलाल साह, अरुण कु. पांडेय, विनोद गिरी, देवि सिंह, विजय कु. गुप्ता रविन्द्र कु. शम्भू कुअर, बासुदेव गिरी, काशी सहनी, तारकेश्वर जयसवाल मनोज कु.राम और नागेन्द्र साह जी के तरफ से भंडारा का आयोजन किया गया।