AMIT LEKH

Post: अपनी मांगों को लेकर किया 2 घंटे तक सीडीपीओ कार्यालय में तालाबंदी

अपनी मांगों को लेकर किया 2 घंटे तक सीडीपीओ कार्यालय में तालाबंदी

सेविका सहायिका आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आहवान पर बाल विकास परियोजना पकडीदयाल के प्रांगण में हड़ताल के 12वे दिन सभी सेविका सहायिका मिलकर सीडीपीओ कार्यालय 2 घंटे के लिए तालाबंदी की

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

रजनीश कुमार

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ग्रामीण), संवाददाता। पूर्वी चम्पारण जिला के पकडीदयाल में सेविका सहायिका आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आहवान पर बाल विकास परियोजना पकडीदयाल के प्रांगण में हड़ताल के 12वे दिन सभी सेविका सहायिका मिलकर सीडीपीओ कार्यालय 2 घंटे के लिए तालाबंदी की। वही मौके पर उपस्थित सेविका सहायिका प्रखंड अध्यक्ष किरण कुमारी, शकुंतला देवी, सचिव प्रमिला देवी, कोषाध्यक्ष सुधा देवी, संगीता यादव, गीता देवी, नीलम सिंह, वंदना देवी ने बताया कि जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करती है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा। वहीं, अध्यक्ष किरण कुमारी ने बताया की मंगलवार के दिन सभी सेविका सहायका भूख हड़ताल पर है। अगर सरकार हम लोगो की मांगे पूरी नहीं करती है तो हड़ताल लगातार जारी रहेगा।

Comments are closed.

Recent Post