बीते दिनों कोरम के अभाव में स्थगित पंचायत समिति की बैठक पुन: प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रमुख रिंकू देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के पताही में बीते दिनों कोरम के अभाव में स्थगित पंचायत समिति की बैठक पुन: प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रमुख रिंकू देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रवि कुमार भारती ने समिति सदस्यों को हो संबोधित करते हुए कहा कि यह एक सामान्य बैठक है जिसमें विकासात्मक योजनाओं सहित अन्य कार्यों की समीक्षा हेतु बुलाई गई है। बैठक में गोनाही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ने प्रस्ताव रखा कि मेरे पंचायत में एक भी ट्यूबवेल नहीं होने से किसानों को खेतों की सिंचाई करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी में पड़ती है। संबंधित विभाग उदासीन बनी हुई है। वही बैठक में सीओ सौरव कुमार ने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को अपनी जमाबंदी को आधार से जोड़ने हेतु प्रेरित करें ताकि भविष्य में उनके जमाबंदी से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सके। जो भी छेड़छाड़ करेगा संबंधित किसानों को मैसेज द्वारा जा नकारी मिल जाएगी। बैठक में जिहुली पंचायत समिति के सदस्य ने प्रस्ताव दिया कि पंचायत भवन में डाटा ऑपरेटर के नहीं रहने से कोई भी कार्य संपन्न नहीं हो पाता है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पंचायत भवन में डाटा ऑपरेटर की प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में पीओ आलोक नाथ झा, प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ नन्हक सिंह, पदमाक्ष रंजन शास्त्री, संजय साह, मुखिया अभिषेक कुमार, रीता देवी, अमृता कुमारी उपस्थित थी।