AMIT LEKH

Post: ब्राउन शुगर के साथ दो धराये मोटरसायकिल भी ज़ब्त

ब्राउन शुगर के साथ दो धराये मोटरसायकिल भी ज़ब्त

एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी पिपराही और साहेबान ने संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ब्राउन शुगर तथा एक मोटर साइकिल के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी पिपराही और साहेबान ने संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ब्राउन शुगर तथा एक मोटर साइकिल के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह उप कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि सीमा पीलर संख्या 214/02 स्पर संख्या 1035 के पास प्रतिबंधित सामान के साथ तस्कर छुपे है। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत दोनों सीमा चौकियो का एक संयुक्त दल का गठन किया गया। स.उप.निरीक्षक प्रशांत पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी अनुज सिंह परिहार तथा अन्य 04 कार्मिकों का एक दल निर्धारित क्षेत्र को घेरकर तलाशी लिए। कुछ समय उपरांत तलाशी दल द्वारा देखा गया कि दो लोग एक मोटरसाइकिल के साथ स्पर संख्या 1035 के पास बैठे है। तलाशी दल द्वारा ललकारने पर दोनों व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे। परन्तु तलाशी दल द्वारा उनको धर दबोच लिया गया। तत्पश्चात उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से 5 ग्राम के करीब ब्राउन सुगर जैसा मादक पदार्थ मिला। जिसकी पुष्टी ड्रग डिटेक्शन किट द्वारा की गई | पकडे गए व्यक्तियों की पहचान पिपराही निवासी संतोष कुमार मेहता एवं बैजनाथपुर निवासी रविन्द्र कुमार मेहता के रूप में की गई। आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त सामान में 5 ग्राम ब्राउन सुगर तथा बजाज पल्सर मोटरसाइकिल संख्या BR 38 N 9389 तथा दोनों व्यक्तियों को पुलिस स्टेशन रतनपुर,सुपौल बिहार को सुपुर्द कर दिया गया।

Recent Post