कोटवा प्रखंड मे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की विस्तार शाखा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। कोटवा प्रखंड मे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की विस्तार शाखा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता लोजपा के कोटवा प्रखंड विस्तार प्रमुख सचिन कुमार तिवारी द्वारा किया गया जिसमे जिला लोजपा जिला विस्तार प्रमुख राहुल आर पाण्डेय मुख्य मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुये। बैठक मे कोटवा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी पंचायत पंचायत के पंचायत विस्तार प्रमुख शामिल हुये। बैठक को सम्बोधित करते हुए राहुल आर ने कहा की बिहार के लगभग सभी राजनितिक दल बिहार की आम जानता को जाति और धर्म के नाम पे लाडवाना चाहती है और जाति धर्म मे बांटकर वोट लेना चाहती है वही चिराग पासवान एक ऐसे नेता है जो बिना जात बिना धर्म की बात किये बिहार फ़स्ट बिहारी फस्ट बनाना चाहते है। नितीश कुमार के वर्तमान शाशन काल मे जो महाजंगल राज चल रहा है इस महाजंगल राज से बिहार को बचाने के लिए हमसब को एकजुट होकर चिराग पासवान का साथ देना होगा। श्री पाण्डेय ने लोजपा के संस्थापक स्व रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा की बावन साल का राजनीति कैरियर एवं देश के छ प्रधानमंत्रियों के साथ विभिन्न मंत्रालय संभालने वाले रामविलास पासवान पर आज तक कोई आरोप नहीं लगा उन्ही विरासत को आगे बढ़ाने निकले उनके पुत्र जमुई सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार और बिहारी को फस्ट बनने के लिए संकल्पित है। इस बैठक मे शामिल लोजपा के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष विकास मिश्रा ने पार्टी के विजन को जन जन तक पहुचा कर चिराग पासवान को मजबूत करने की बात कही। इस बैठक को सफल बनाने मे सोनू पासवान, सतरोहन राम , उत्तम शर्मा, विजय पासवान आजम खान ललन यादव कृष्णा सहनी रामनारायण राम अवधबिहारी सिंह सहित अन्य पंचायत प्रमुखो का अहम योगदान रहा।