विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :-
पलनवा रमेश कुमार महतो हुये बंजरिया के नये थानाध्यक्ष
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। उन्होंने बंजरिया थानेदार को निलंबित किया है। जो वादी होने के बावजूद ट्रायल में अभियुक्त को पहचानने से मना कर रहा था। एनडीपीएस केस के अभियुक्त को पहचानने से इनकार करने पर यह कार्रवाई की गई है। बंजरिया थाना के थानेदार इंद्रजीत पासवान को निलंबित किया गया है। यह मामला रामगढ़वा थाना के एनडीपीएस कांड 277/23 से संबंधित है। एसपी की इस कार्रवाई से वादी के साथ होस्टाइल होने वाले पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। मोतिहारी के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात द्वारा की गई यह अब तक की सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई है। बंजरिया थाना के थानेदार को एक मामले में होस्टाइल होने के कारण निलंबित किया गया है। एसपी ने जानकारी दी कि बंजरिया थाना अध्यक्ष पहले रामगढ़वा थाना कांड संख्या 227/23 के वादी थे। वादी होने के बावजूद, मात्र डेढ़ वर्ष के भीतर न्यायालय में ट्रायल के दौरान उन्होंने अभ्युक्त को पहचानने से मना कर दिया। न्यायालय के सरकारी वकील की रिपोर्ट के आधार पर डीएसपी हेडक्वार्टर से जांच करवाई गई। जांच रिपोर्ट में गंभीर अनियमितताओं के चलते कार्रवाई की गई है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद, मामले में मोटी रकम लेकर होस्टाइल करने वाले पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।